क्या सच में औरत औरत की दुश्मन होती है ?

 औरत औरत की दुश्मन होती है ये दरअसल गलत धारणा है ।

लेकिन ये धरना आती कहां से ये बहुत स्पष्ट रूप से तो मैं नही जानती लेकिन मेरे हिसाब से पुरुष प्रधान देश में अवसरों की कमी होने के वजह और कई गलत फहमियों के वजह से और खास तौर पे शिक्षा ना होने के वजह जो एक और कारण को जन्म देता है जैसे की परंपराओं की बेड़ी में बंधी एक औरत जिसको ये परंपराएं सीखने वाली भी एक औरत जिसको परंपराएं सीखने वाली भी शायद एक औरत जो काफी रूड़ी वादी सोच से घिरी होगी ये तो घर के चार दीवारों की बात है बाकी दुनिया में चाहे पुरुष हो या महिला उसके कर्म उसके विचारों से ही होते है ।


तो शायद इन्ही कारणों के वजह से लोगों ने ये गलत सोच को बढ़ावा दिया है की औरत औरत की दुश्मन होती है ।


शिक्षा ही औरत के विचारों को बदल सकती है ।



Comments

Popular posts from this blog

Exploring the Rich Diversity of Indian Cuisine: Flavors, Aromas, and Popular Dishes

What is the strength of a woman ?

Motivational story